थाना नूरपुर बिजनौर
ब्यूटी पार्लर की नजर उतारने के चक्कर में तांत्रिक ने पार्लर वाली के साथ क्या दुष्कर्म
आपको बता दें यह पूरा मामला थाना नूरपुर का है जहां एक महिला की पार्लर की दुकान है। पार्लर की दुकान न चलने की वजह तांत्रिक बोबी जोशी ने दुकान पर भूतों का साया बताया गया भूतों का साया उतारने के चक्कर में तांत्रिक बोबी जोशी पुत्र रोहतास द्वारा महिला की दुकान चलाने के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़ित महिला ने नूरपुर थाने पहुंचकर तांत्रिक बॉबी जोशी के खिलाफ तहरीर देकर घटना से अवगत कराया जिसके सम्बन्ध में थाना नूरपुर में बोबी जोशी निवासी थाना नूरपुर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आपको यह भी बता दे पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना नूरपुर पुलिस द्वारा धारा 376/506 सम्बन्धित धारा वांछित अभियुक्त बोबी जोशी पुत्र रोहतास निवासी थाना नूरपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे श्री संजय कुमार तोमर थाना प्रभारी नूरपुर आरक्षी ब्रजेश कुमार थाना नूरपुर आरक्षी अनुज कुमार थाना नूरपुर आदि