गुंडागर्दी
बिजनौर जनपद के नजीबाबाद माल गोदाम पर बीती रात्रि किसान यूनियन के दर्जनभर लोगों ने होमगार्ड को लात घुसा से मारा पीटा और बाद में गाड़ी में डालकर ले गए दूसरे होमगार्ड ने पुलिस को सूचना दी और होमगार्ड की तलाश में पुलिस ने शहर का चप्पा चप्पा छान मारा और बाद में होमगार्ड रोड के किनारे पड़ा मिला किसान यूनियन के लोगों ने होमगार्ड को इतना मारा कि वह बेहोश की हालत में सड़क के किनारे पड़ा मिला घटना नजीबाबाद माल गोदाम की है
बिजनौर जनपद के नजीबाबाद तहसील माल गोदाम पर रात्रि में दो होमगार्ड की ड्यूटी लगी हुई थी
एक व्यक्ति से मोबाइल की पूछताछ के बाबत दोनों होमगार्डों को किसान यूनियन के कुछ लोगों ने दोनों होमगार्डों को बुरी तरीके से मारा और बाद में एक होमगार्ड को बिलोरो गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए और दूसरे होमगार्ड ने घटना की सूचना पुलिस कोतवाल को दी जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलोरो गाड़ी को ढूंढने की काफी कोशिश की मगर गाड़ी हाथ न लग पाए बाद में होमगार्ड रोड के किनारे पड़ा मिला जिसमें उसका पूछताछ के दौरान होमगार्ड ने बताया की एक मोबाइल के बारे में पूछताछ कर रहे व्यक्ति को हमने रोका था धीरे-धीरे से किसान यूनियन के दर्जन भर लोग इकट्ठा हो गए और मार पीट शुरू कर दी भारतीय किसान यूनियन के लोगों में इतना गुस्सा भरा था कि दोनों होमगार्डों को इतना मारा कि एक होमगार्ड को साथ ले गए जो कि बाद में सड़क किनारे पड़ा मिला घटना की पूरी कहानी एक होमगार्ड ने अपनी जुबानी बताएं
आप को बता दें कि पुलिस उन लोगों की तलाश में लगी हुई है जिन्होंने एक होमगार्ड को ड्यूटी के दौरान अपहरण करने जैसी घटना को अंजाम दिया है
होमगार्ड का मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है