जिला कारागार के सामने युवक का मर्डर,मृतक के साथ ही आया था गोली चलाने वाला हमलावर
बिजनौर में जिला कारागार के सामने ही एक युवक की हत्या कर दी गई पुलिस ने हमलावर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है हालांकि हमलावर मरने वाले युवक के साथ राजन को निशाना बनाने के लिए आया था।
राजन पुत्र नरपाल निवासी शादीपूरा जोना थाना किरतपुर बिजनौर उम्र करीब 24 वर्ष आज जिला जेल बिजनौर से रिहा हो रहा था। राजन पर हमला करने के उद्देश्य से विशाल पंडित पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात तमंचा लेकर कारागार गेट पर पहुंचा। जिसे वहां पर मौजूद जेल कर्मियों ने पकड़ लिया। इसी दौरान दूर खड़ा रौनक पुत्र धर्मेंद्र निवासी हीमपुर दीपा थाना हीमपुर दीपा बिजनौर उम्र करीब 24 वर्ष तमंचा लेकर आया और फायरिंग शुरू कर दी। उसके द्वारा चलाई गई गोली उसी के साथी विशाल पंडित को लगी और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। रौनक पुत्र धर्मेंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।