- बीजेपी पर निशाना आएगा,अखिलेश का
लखीमपुर खीरी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत बीते दिन सोमवार को लखीमपुर पहुंचे थे जहां पर आज दूसरे दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव सबसे पहले जिले के ही पलिया तहसील के ग्राम तिरकौलिया पहुंचे जहां पर उन्होंने पूर्व विधायक स्वर्गीय निरविंदर कुमार मुन्ना के निवास स्थल पर पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की । जिसके बाद वह पलिया स्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख गुरप्रीत सिंह जाॅर्जी के निवास स्थल पहुंचे जहां पर उनका पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया, जहां उन्होंने आदिवासी समाज को हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली ।जिसके बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि अब जनता जाग चुकी है और अब एक बार फिर सपा अपना परचम लहराए गी ,जिसके तैयारियां हम लगातार कर रहे हैं ।वहीं उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा की मौजूदा सरकार केवल दिखावे का काम करती है आज भी हालात वहीं के वहीं हैं किसान परेशान है बेरोजगारी बढ़ चुकी है और महंगाई बहुत ही ज्यादा हो चुकी है जिस वजह से आम जनता काफी परेशान हैं ।वहीं उन्होंने पहलवानों के द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर भी कहा कि वह सब राजनीतिक शिकार हो रहे हैं जिसके बाद उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे पर भी वह बीजेपी पर जमकर बरसे ।
बीजेपी पर निशाना आएगा,अखिलेश का लखीमपुर खीरी
