सरकारी भूमि
बिजनौर जनपद के थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव अशरीपुर मालन नदी पर पट्टा निरस्त होने से अवैध कब्जा धारकों से लगभग 650 बीघा ग्राम समाज की जमीन कब्जा मुक्त कराई।खेत में खड़ी गन्ने की फसल को जमी धोस किया
बिजनौर जनपद के थाना किरतपुर के गांव असगरी पुर में प्रशासन की मौजूदगी में ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया आपको बता दे काफी समय से चली आ रही कार्रवाई के हल्का लेखपाल ने लोगों को अवगत करा दिया था
ग्राम समाज की काफी समय से जमीन जोत रहे थे और पैदावारी कर रहे थे आज प्रशासन ने लगभग 650 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया है
आज तहसीलदार नायब तहसीलदार और भारी पुलिस बल पीएसी के साथ ग्राम असगरपुर में मालन नदी पर मौजूद रहे।
और पट्टा कैंसिल होने पर गरीब किसानो के कब्जे से जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
राजस्व विभाग ने ट्रैक्टर चलवा कर खेतो मे खड़ी गन्ने की फसल को खुर्दबुर्द कर दिया। जमीन को कब्जा मुक्त कराया
आप को बता दें वर्ष 1983 में श्रेणी 3आसामी के लोगो के पट्टे हुए थे। जो वर्ष 2001 में न्यायालय के आदेश पर पट्टे निरस्त हो गए थे। लेकिन पट्टा धारकों ने जमीन कब्जा मुक्त नहीं की थी।
जब गन्ने की हरी-भरी फसल पर ट्रैक्टर चल रहा था
पट्टा धारकों ने काफी विरोध किया मगर प्रशासन के सामने उनकी कुछ नहीं चल पाई कुछ तो रोते बिलखते दिखाई दिए।
कुछ लोगों का कहना था कि प्रशासन ने जमीन खाली करने का कोई नोटिस नही दिया था।